

अखिलेश द्विवेदी, सीतापुर: बांदा जिले में तैनात आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार का शव आज शहर कोतवाली क्षेत्र में वैदेही वाटिका के पास बाइपास पर बंद कार में पड़ा मिला। उनके सिर में गोली लगी थी। कार में ही उनका लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ा था। पुलिस का कहना है कि उन्होंने खुद को गोली मारकर सुसाइड की है। आलोक इस समय बांदा में तैनात थे। मूलरूप से कन्नौज जिले के रहने वाले आलोक कुमार इस समय सीतापुर में शिवपुरी मोहल्ले में रहते थे।
पत्नी भी बांदा में तैनात
बताते हैं कि उनकी पत्नी अमृता श्रीवास्तव भी बांदा में ही आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात हैं। पुलिस का कहना है कि आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार इन दिनों अपने घर सीतापुर आए हुए थे।
ये भी पढ़ें: यूपी: IIT छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी ACP मोहसिन खान सस्पेंड, 3 महीने बाद एक्शन
मंगलवार सुबह वह कार लेकर निकले थे। दोपहर बाद उनकी कार वैदेही वाटिका के पास हाइवे पर खड़ी मिली। बंद कार में पिछली सीट पर उनका शव पड़ा था। गोली उनके सिर में लगी थी।
बंद कार में मिला शव
पास में ही उनका लाइसेंसी रिवाल्वर भी पड़ा था। बताते हैं कि उनके पिता ईश्वर दयाल ने बेटे के न लौटने पर उनकी तलाश शुरू की। कार में बेटे को पड़े देखा तो मिस्त्री से लॉक खुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल अनूप शुक्ल का कहना है कि आलोक ने गोली मारकर सुसाइड की है। गाड़ी में रिवॉल्वर भी मिला है और घटना के कारण पता किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: 3 बच्चों के बाद मां ने भी तोड़ा दम, बीजेपी नेता ने मारी थी पत्नी-बच्चों को गोली
