Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर: बांदा के आबकारी निरीक्षक सुसाइड केस में हैंडराइटिंग मिलाएगी पुलिस

Banda's excise inspector committed suicide in Sitapur

समरनीति न्यूज, सीतापुर: सीतापुर में बांदा में तैनात आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार की सुसाइड केस में पुलिस को एक कथित ‘सुसाइड नोट’ मिला है। यह सुसाइड नोट एक महिला ने पुलिस को सौंपा है। यह महिला आबकारी निरीक्षक के परिवार की मित्र हैं। पुलिस सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग का मिलान करा रही है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

यह है पूरा मामला

बताते चलें कि मृतक आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार की पत्नी अमृता श्रीवास्तव भी आबकारी विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। आलोक कुमार की तैनाती बांदा जिले में थी। वहीं उनकी पत्नी अमृता भी बांदा में ही तैनात हैं। मंगलवार दोपहर सीतापुर शहर कोतवाली

Banda's excise inspector committed suicide in Sitapur

क्षेत्र में वैदेही वाटिका के पास बाइपास पर कार में आबकारी निरीक्षक का शव मिला था। उनके सिर में गोली लगी थी। कार में ही उनका लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ा था। कार अंदर से बंद थी।

पत्नी भी बांदा में तैनात

पुलिस का कहना है कि उन्होंने खुद के सिर में गोली मारकर सुसाइड की है। मूलरूप से कन्नौज जिले के रहने वाले

Banda's excise inspector committed suicide in Sitapur

वह सीतापुर में शिवपुरी मोहल्ले में रहते थे। वह इन दिनों बांदा से अपने घर सीतापुर आए हुए थे। सुबह वह कार लेकर निकले थे। दोपहर बाद उनकी कार वैदेही वाटिका के पास हाइवे पर खड़ी मिली। बंद कार में

ये भी पढ़ें: दरवाजा खटखटा कर दुष्कर्म आरोपियों को तलाश रही पुलिस-3 युवतियों से रईसजादों की दरिंदगी का मामला

पिछली सीट पर उनका शव था। गोली उनके सिर में लगी थी। पास में ही उनका लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ा था। उनके पिता ईश्वर दयाल ने बेटे के न लौटने पर उनकी तलाश शुरू की।

पुलिस ने कही यह बात..

शहर कोतवाल अनूप शुक्ल का कहना है कि आलोक ने गोली मारकर सुसाइड की है। गाड़ी में रिवॉल्वर भी मिला है। घटना के कारण पता किए जा रहे हैं। परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में हैंड राइटिंग का मिलान कराया जाएगा।

सीतापुर में आबकारी इंस्पेक्टर ने की सुसाइड, सिर में मारी गोली-कार में मिला शव