

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर के कैथी बाजार में एक चोर सरेआम दुकान में चोरी करने घुस गया। नारियल की दुकान में घुसे चोर ने दुकानदार की आंख में मिर्च डाल दी। फिर उसके गले पर ब्लेड से हमला कर दिया। आसपास के दुकानदारों ने हमलावर युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। लहूलुहान दुकानदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुकानदारों ने आरोपी को पकड़ा, पुलिस को सौंपा
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के कैथी बाजार में ब्यौंटा मोहल्ले के रहने वाले कपिल गुप्ता (40) की नारियल की दुकान है। शाम लगभग 6 बजे वह अपनी दुकान में बैठे थे। इसी बीच मोचियाना मोहल्ले का भूरी नाम का आपराधिक प्रवृत्ति का युवक उनकी दुकान में घुस गया। आरोप है कि वह चोरी करना चाह रहा था। दुकानदार ने देखा तो उसे टोकते हुए बाहर निकालना चाहा। शहर कोतवाल का कहना है कि आरोपी भूरी को जेल भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बांदा में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस
बांदा: अलोना में टेस्टिंग में कटी नहर, गांव में दिखे बाढ़ जैसे हालात
