Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत से परिवारों में कोहराम

Two youths died in accidents in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बीते 24 घंटों में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा है। मृतकों में एक युवा किसान भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, बांदा के मर्का थाना क्षेत्र के गुजैनी गांव के उपेंद्र सिंह (32) खेती-किसानी करते थे। बताते हैं कि वह गुरुवार शाम ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बेहोश होकर ट्रैक्टर से गिर गए।

खेत पर ट्रैक्टर से गिरे उपेंद्र

चलते ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर बुरी तरह से घायल हो गए। कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि सर्दी लगने के कारण वह बेहोश होकर नीचे गिरे। जब समय से घर नहीं पहुंचे तो छोटे भाई जितेंद्र ने वहां जाकर देखा। वहां बड़े भाई को मृत पड़ा पाया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अतर्रा क्षेत्र में दूसरी घटना

मृतक अपने पीछे पत्नी कल्पना के अलावा एक बेटी छोड़ गए हैं। उधर, एक अन्य घटना में अतर्रा थाना क्षेत्र के महोतरा गांव के मजरा शिवनायकपुरवा के सुरेंद्र (35) ओरन कस्बे में ई-रिक्शा एजेंसी में मैकेनिक थे। बताते हैं कि बीती रात काम खत्म करके बाइक से घर लौट रहे थे।

UP: चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 दोषियों को उम्रकैद-परिवार ने फहराया तिरंगा

अतर्रा नहर के पास सामने से आए बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक की जेब में मिले टूटे मोबाइल के सिम को दूसरे नंबर पर डालकर परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के भतीजे नीरज का कहना है कि वह दो भाइयों में छोटे थे। उनकी पत्नी पूनम गर्भवती हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: बांदा में नए साल में जुआ हारे युवक ने लगाई फांसी, परिवार बेहाल