

समरनीति न्यूज, बांदा: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आज शनिवार को बड़ोखर खुर्द में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई। ग्रामीण स्टेडियम दुरेडी में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य एकलव्य महाविद्यालय ने मां सरस्वती की फोटो में माल्यार्पण किया। फिर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
ये प्रतियोगिताएं सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में बालक-बालिका वर्ग में बॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन की कराई गईं।बताते हैं कि कबड्डी में बड़ोखर की टीम, बॉलीबॉल में गोयरा मुगली की टीम ने बाजी मारी, गोला फेंक में अंजली ने पहला स्थान पाया।
वहीं 100 मीटर दौड़ में अनीशा प्रथम रहीं। बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में कुल 150 बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम के समापन के मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट, शील्ड एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया।
ये भी पढ़ें: बांदा में एक के बाद एक..दो सहेलियों ने लगाई फांसी, परिवारों में कोहराम, पुलिस बोली..
