समरनीति न्यूज, बांदा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बांदा के महुआ गांव भी गए। वहां तेलंगाना के भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर के आवास पर उनकी दिवंगत माता को श्रद्धांजलि दी। चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
शोक संतप्त परिजनों से संवेदनाएं जताईं
शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। साथ ही बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा में मुख्यमंत्री योगी ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा का किया लोकार्पण
बांदा में मुख्यमंत्री योगी ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा का किया लोकार्पण