Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : पत्नी की सुसाइड के 3 घंटे बाद सिपाही पति ने भी लगाई फांसी, यह वजह..

UP : Policeman husband also hanged himself 3 hours after wife's suicide in Auraiya

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी के औरैया जिले के मोहल्ला बनारसीदास में सुबह एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। मायके- ससुराल वालों में आरोप-प्रत्यारोप चल ही रहे थे कि तभी सिपाही पति की सुसाइड की भी खबर आ गई। परिवारों में घटना से कोहराम मच गया है। सिपाही रायबरेली में तैनात था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रायबरेली के ऊंचाहार में तैनात था पति

जानकारी के अनुसार मोहल्ला बनारसीदास की संतोषी (26) सुबह ससुराल में घर पर थीं। बताते हैं कि लगभग साढ़े 11 बजे के बीच घर में चीख-पुकार मच गी। आसपास के लोग भी भागकर वहां पहुंचे तो देखा कि संतोषी फांसी के फंदे पर लटक रही हैं। किसी तरह उन्हें नीचे उतारा गया। बताते हैं कि उनकी सांसे चलती देख मोहल्ले के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पढ़ना जारी रखें..

Update : एक्सप्रेसवे पर हादसा, कानपुर के बड़े उद्योगपति की पत्नी की मौत, 3 की हालत गंभीर

वहां चिकित्सकों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि जानकारी पर इटावा के अजीतनगर से विवाहिता के मायके पक्ष के लोग भी वहां पहुंचे।

परिजन बोले, छोटी बातों पर कलह..

मायके और ससुराल पक्ष के लोगों में आरोप-प्रत्यारोप चल ही रहे थे कि करीब 3 घंटे बाद संतोषी के पति उपेंद्र के सुसाइड करने की खबर आ गई। उपेंद्र यूपी पुलिस में सिपाही थे और वर्तमान में रायबरेली के ऊंचाहार में तैनात थे। बताते हैं कि दोनों की शादी नवंबर 2023 में हुई थी। परिजनों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर दोनों में कलह होती थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि दोनों आत्मघाती कदम उठा लेंगे।

देखें वीडियो – लखीमपुर : BJP विधायक पिटाई मामले में FIR, अवधेश सिंह पत्नी समेत नामजद और..

देखें Video : भाजपा विधायक की थप्पड़ों, लात-घूंसों से पिटाई