Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

BJP : जिलाध्यक्ष चिल्लाते रहे और कार्यकर्ता लात-घूंसे चलाते रहे, VideoViral-विपक्ष ने उड़ाई खिल्ली

Kicking and punching between leaders during BJP membership campaign in Meerut

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मेरठ से बीजेपी नेताओं में मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भाजपाइयों में जमकर लात-घूसें चले। जिलाध्यक्ष चिल्लाते रहे लेकिन कार्यकर्ता नहीं रुके और लात-घूंसे चलाते रहे। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो विपक्ष ने भी चुटकी ली। पार्टी नेताओं की जमकर खिल्ली उड़ रही है। विपक्षी नेता खूब मजाक बना रहे हैं।

रजपुरा में चल रहा था कार्यक्रम

दरअसल, यह मामला मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में रजपुरा ब्लॉक कार्यालय में शुक्रवार दोपहर सदस्यता अभियान कार्यक्रम का है। भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत रजपुरा ब्लाक कार्यालय के महाराणा प्रताप सभागार में कार्यक्रम चल रहा था। इसमें पार्टी जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : बागपत में बच्ची से दुष्कर्म कर रहा था दरिंदा, तभी बंदरों का झुंड खी-खी करता पहुंचा और फिर..

बताते हैं कि इसी बीच जिला पंचायत सदस्य के बेटे दुष्यंत और तरुण के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिलाध्यक्ष ने दोनों को कार्यक्रम सभागार से बाहर जाने को कहा। बाहर आते ही दोनों में गाली-गलौज और जमकर मारपीट शुरू हो गई। दोनों के समर्थकों के बीच भी लात-घूंसे चलने लगे।

विपक्षी नेताओं ने उड़ाई मजाक

शोर सुनकर कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ता और जिलाध्यक्ष भी बाहर आए और बीच-बचाव का प्रयास किया। दोनों के बीच फिर भी मारपीट जारी रही। वहां खड़े वाहन भी गिरे नजर आए। उधर, भाजपा नेताओं में मारपीट का वीडियो वायरल होने पर विपक्षी दलों के नेताओं ने जमकर चुटकी ले रहे हैं। खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की बुल्डोजर एक्शन पर रोक, जमीयत की याचिका पर निर्देश