समरनीति न्यूज, लखनऊ : विदाई से पहले मानसून जबरदस्त बरसने के मूड में है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बांदा समेत मध्य प्रदेश बार्डर से सटे क्षेत्रों के साथ-साथ उत्तराखंड से सटे बिजनौर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर और फर्रुखाबाद में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बांदा, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, ललितपुर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी तरह प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं।
ये भी पढ़ें : UP : सेल्फी के चक्कर में पूरा परिवार खत्म, ट्रेन से कटकर दंपती और मासूम की मौत