मनोज सिंह शुमाली, बांदा : समस्याविहीन शिक्षक और स्कूलों में बच्चों की सौ फीसदी अटैंडेंस, यही मेरी प्राथमिकता रहेगी। ये बातें बांदा के नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी (पीईएस) ने कहीं। लगभग 10 दिन पहले उन्होंने बांदा के नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर ज्वाइन किया है। युवा होने के साथ-साथ श्री तिवारी में कुछ अच्छा करने की इच्छा शक्ति उन्हें दूसरे अधिकारियों से अलग दिखाती है। ‘समरनीति न्यूज’ ने उनसे बातचीत कर उनसे भविष्य की प्राथमिकताएं जानी।
इससे पहले बहराइच में थे कार्यरत
मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले बीएएस अव्यक्त राम इससे पहले बहराइच में बेसिक शिक्षा अधिकारी थे। तबादला होने पर बांदा में ज्वाइन किया है।
ये भी पढ़ें : बांदा : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का गुरु वंदन कार्यक्रम, जिला कमेटी का विस्तार भी
बीएसए श्री तिवारी ने कहा कि बांदा में काफी-कुछ करने का मौका उनके पास रहेगा। उनकी प्राथमिकता होगी कि शिक्षक समस्याविहीन रहें। शिक्षकों की जो भी समस्याएं होंगी, उनका जल्द निस्तारण किया जाएगा। ताकि मिलजुलकर शिक्षा की दिशा में एक बेहतर काम किया जाए। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों की 100% अटैंडेंस उनकी प्राथमिकता में है। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल लाया जाए। शिक्षा के प्रति गांवों में बच्चों और उनके अभिभावकों में जागरुकता लाने का प्रयास रहेगा।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा में पत्नी के हत्यारे को फांसी की सजा, कटा सिर लेकर खुद पहुंचा था थाना