![](https://samarneetinews.com/wp-content/uploads/2024/12/Add-Rajesh-Singh-New-Year.jpg)
समरनीति न्यूज, बांदा : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से आज गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला कमेटी का भी विस्तार हुआ। महेश साहिल और रामनरेश सिंह को जिला प्रवक्ता, सौरभ मिश्रा व आनंद सिंह जिला मंत्री, संजीव मोहन जिला मीडिया प्रभारी बनाए गए। इसी क्रम में मनीष कुमार को नरैनी ब्लॉक का महामंत्री व सुरेंद्रवीर वर्मा को बड़ोखर ब्लॉक का प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया।
वक्ताओं ने रखे अपने विचार
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता चित्रकूटधाम मंडल के मंडल अध्यक्ष डॉ शिव प्रकाश सिंह, जिला संगठन मंत्री संतोष मिश्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने की। मुख्य वक्ता डा. शिव प्रकाश ने गुरु की महिमा का वर्णन
ये भी पढ़ें : डीएम ने बांदा हार्पर क्लब में गड़बड़ी की जांच के दिए आदेश, पूर्व सचिवों-सदस्यों ने की थी शिकायत
करते हुए कहा कि गुरू के अंदर कभी भी नकारात्मक चिंतन नहीं आना चाहिए। संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्र ने अपने ओजस्वी विचारों से उपस्थित शिक्षकों में ऊर्जा भरने का प्रयास किया। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि केवल ज्ञान का बोध होना पर्याप्त नहीं है, ज्ञान का हमारे व्यवहार में प्रदर्शित होना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें : Hamirpur : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, कार सवार दो लोगों की मौत-पांच घायल