सुभाष शुक्ला, लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र आज से शुरू हो गया। हालांकि, सत्र का पहला दिन विपक्ष के हंगामे के बीच गुजरा। कल भी सत्र हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। विपक्ष ने सरकार को सूखा, बाढ़ और बिजली कटौती पर आज जमकर घेरा। वहीं सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष की यही तैयारी लग रही है।
बिजली-बाढ़-कानून व्यवस्था पर घेरा
आज समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने बिजली, बाढ़ और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर सरकार को घेरा। विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, प्रदेश इस समय बाढ़, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार की समस्या का सामना कर रहा है। स्पीकर सतीश महाना ने उनसे कहा, हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आप विपक्ष के नेता हैं और आपको नोटिस देने का पूरा अधिकार है।
पहले दिन नेता प्रतिपक्ष का स्वागत
सरकार जवाब देने को तैयार है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष महाना ने सपा के नेता प्रतिपक्ष श्री पांडे का सदन में स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी ने अपने मंत्रिमंडल के 4 नए मंत्रियों का सदन से
Paris Olympics 2024 : मनु भाकर ने दिलाया भारत को पहला मेडल, शूटिंग में कांस्य पदक
परिचय कराया। ये चार मंत्री ओपी राजभर, अनिल कुमार, दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा रहे। उधर, विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने विधानसभा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।
ये भी पढ़ें : Paris Olympics 2024 : मनु भाकर ने दिलाया भारत को पहला मेडल, शूटिंग में कांस्य पदक