मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : उत्तर प्रदेश भाजपा में सियासी हलचल फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। एक बार फिर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच 36 का आंकड़ा दिखाई दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को भाजपा की बैठक थी। यह बैठक सीएम योगी ने बुलाई थी। इसमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शामिल नहीं हुए। जबकि वह कुछ दूर पर स्थित अपने सरकार आवास में मौजूद रहे। इतना ही नहीं इस दौरान केशव कई पूर्व और वर्तमान मंत्रियों से मुलाकात करते रहे। ऐसे में सियासी गलियारों में अटकलें और तेज हो गई हैं।
चुनाव परिणामों से दूरियां बरकरार
दरअसल, आजकल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलवार पार्टी और सहयोगी दलों के जनप्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। सीएम लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार की समीक्षा में लगे हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने मेरठ-प्रयागराज मंडल के नेताओं की बैठक बुलाई।
ये भी पढ़ें : UP : भाजपा की हार के 3 कारण, अहंकार-उपेक्षा और भीतरघात, राष्ट्रीय महामंत्री BL संतोष की बैठक
प्रयागराज मंडल की बैठक में भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) के विधायक भी पहुंचे। मगर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे। वह लखनऊ में ही सीएम आवास के बगल में अपने सरकार आवास में मौजूद रहे। पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी सहित कई विधायक सीएम से मिलने पहुंचे थे।
बगल में आवास पर रहे डिप्टी सीएम
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सीएम योगी की बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं। यहां तक मौर्य कैबिनेट की बैठकों में भी शामिल नहीं हो रहे हैं। गुरुवार को भी यही हुआ। डिप्टी सीएम केशव मौर्य सीएम की बैठक के दौरान अपने आवास पर नेताओं व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात में व्यस्त रहे। उन्होंने पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी और राज्यमंत्री दिनेश खटीक समेत कई नेताओं से मुलाकात की। यह जानकारी खुद डिप्टी सीएम मौर्य के एक्स हैंडल से फोटो के साथ शेयर कर दी गई।
ये भी पढ़ें : यूपी में बड़े झटके के बाद भाजपा नई रणनीति बनाने में जुटी, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक..