Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार ! कांग्रेसियों में जश्न..

Congress government with absolute majority in Karnataka! Breaking magic of BJP

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : कर्नाटक विधासभा चुनाव के शुरूआती रुझान में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से जीत रही है। ऐसे में साफ है कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में 114 सीटों पर इस वक्त आगे है। वहीं बीजेपी 74 और जेडीएस 30 सीटों पर आगे है। कांग्रेस तेजी से आगे बढ़ रही है।

कांग्रेसी मना रहे जश्न

माना जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। बताते हैं कि कांग्रेस कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता जश्न भी मना रहा है। मिठाई बांटने के साथ ही बजरंगबली की फोटो को नमन करते हुए मिठाईं खिला रहे हैं।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय : दूसरे चरण में 53 % वोटिंग, किस जिले में कितना पड़ा वोट, पढ़िए ! तुलनात्मक सूची 

ये भी पढ़ें : ट्रांसपोर्टर की बेटी से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों वसूले, अब जेल की..