Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा निकाय रिजल्ट : 4 पर बीजेपी, दो पर सपा, 1-1 पर कांग्रेस-निर्दलीय जीते

Banda Municipal Result : BJP on 4, SP on two, Congress-Independents win on 1-1

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा नगर निकाय चुनाव के नतीजे आज आ गए। बांदा नगर पालिका में बीजेपी की मालती गुप्ता बासू ने अपनी जीत दर्ज कराई। वहीं अतर्रा और मटौंध और बिसंडा में भी बीजेपी ने बाजी मारी है। इस तरह चार सीटों पर बीजेपी जीती है। वहीं बांदा की बबेरू और नरैनी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीते हैं। तिंदवारी में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज कराई है।

तिंदवारी में भाजपा हारी

जिले की ओरन नगर पंचायत में कांग्रेस जीती है। सभी दलों के बीच कांटे की टक्कर हुई। जिले में आज चार जगहों पर मतगणना हुई। बांदा मंडी समिति के अलावा बबेरू, नरैनी, अतर्रा में मतगणना केंद्र बनाए गए थे। इस दौरान सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रही। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मतगणना स्थल का दौरा करते रहे।

ये भी पढ़ें : कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार कांग्रेसियों में जश्न..

ये भी पढ़ें : Banda : छात्रा की हादसे में मौत, ट्रेन के आगे कूदा युवक