Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में शख्स की सनसनीखेज हत्या, सड़ चुकी लाश बरामद

Sensational murder of a person in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में एक शख्स की सनसनीखेज हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। शव एक कमरे में पड़ा मिला, जो इस कदर सड़क चुका था कि आम लोगों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों का भी वहां रुकना मुश्किल हो रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कमरे का ताला तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि, हत्याकांड काफी रहस्यमय है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर गहराई से जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी-बच्चों को भी सूचना दे दी गई है। परिवार भी जल्द ही गांव पहुंच रहा है।

पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे, जायजा लिया

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक एसएस मीणा, सीओ रोहित यादव ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी की। साथ ही थाना पुलिस को जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।

Sensational murder of a person in Banda

उलझा हुई है घटना, खुलासे में जुटी पुलिस

उधर, मौके पर छानबीन के बाद थानाध्यक्ष गिरवां शशि पांडे ने बताया कि हत्याकांड काफी उलझा हुआ है। हत्या के बाद कमरा बंद था। उन्होंने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः बांदाः बातों में मशगूल थीं महिलाएं, चोर घर से ले उड़े लाखों का माल

बताया जाता है कि गिरवां थाने के ग्राम मलेहरा निवादा में 50 वर्षीय जयप्रकाश उर्फ लाला तिवारी पुत्र नत्थु तिवारी का शव आज उसके खेत पर ट्यूबेल के कमरे में मिला। दरअसल, बीती 1 मार्च से उनका कुछ पता नहीं था। परिवार के लोग उन्हें ढूंढकर थक चुके थे।

खेत में ट्यूबेल के कमरे में मिली लाश

आज शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे मृतक के बड़े भाई ओमप्रकाश खेत की ओर गए तो उनको ट्यूबेल के कमरे के पास से काफी बदबू आती महसूस हुई। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने गिरवां थाना पुलिस को मामले की सूचना दी।

ये भी पढ़ेंः बांदा में दिनदहाड़े कार से 7 लाख पार, पिता-पुत्र बने शिकार

तुरंत ही गिरवां थानाध्यक्ष शशि पांडेय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फारेंसिक टीम व डाग स्क्वायड भी बुलाया। गहन छानबीन की गई। कमरे में सेंट्रल लाक को तोड़कर देखा गया तो अंदर लगभग 5 दिन बुरा सड़ा हुआ शव वहां पड़ा था। मृतक के भाई ने बताया कि बीती 29 तारीख को जयदेव साथ में ही थे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। उनकी पत्नी और दो बच्चे इलाहाबाद में रहते हैं।

ये भी पढ़ेंः बांदा में हाईवोल्टेज ड्रामा, हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक, पुलिस की मिन्नतों पर उतरा