Wednesday, October 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: ट्रांसफार्मर से टकराई बेकाबू कार, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

in Banda Car collides with transformer-three people seriously injured

समरनीति न्यूज, बांदा: पपरेंदा-तिंदवारी संपर्क मार्ग पर परसौड़ा गांव के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार ट्रांसफार्मर से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। अच्छी बात यह है कि जिस समय हादसा हुआ, बिजली सप्लाई बंद थी। वरना हादसा और भी भयानक हो सकता था। हादसा तिंदवारी थाना क्षेत्र में हुआ।

तेज आवाज सुनकर लोगों की भीड़ लगी

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात पपरेंदा की ओर से आ रही कार बेकाबू होकर सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर से जा टकराई। कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण तेज धमाके की आवाज आई। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

आसपास के क्षेत्रों की बिजली भी गुल

परसौड़ां गांव के लोगों ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए भिजवाया गया। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से आसपास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप हो गई। हादसे में कार सवार अजय विश्वकर्मा (21) निवासी पपरेंदा, जितेंद्र (25) निवासी पपरेंदा और सीताराम (30) निवासी बबेरू घायल हो गए। बताते हैं कि तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: UP: चित्रकूट में पूर्व BJP विधायक पर अश्लील-भद्दे कमेंट्स-पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Banda: मासूम आशी ने कानपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम..

झांसी: निषाद पार्टी की नेता नीलू की मौत से बढ़ा सियासी तापमान, जिलाध्यक्ष पति पर गंभीर आरोप

बांदा: ममेरा भाई निकला 17 साल की किशोरी का हत्यारा, घर में अर्द्धनग्न शव मिलने का मामला

दर्दनाक: बांदा में अग्निकांड, टायर व्यापारी की पत्नी-बेटी की जलकर मौत, घर-दुकान राख

चित्रकूट: पूर्व BJP विधायक पर अश्लील-भद्दे कमेंट्स-पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

बांदा में बड़ा हादसा, पिता-बेटे समेत तीन की मौत-दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से कोहराम