
समरनीति न्यूज, लखनऊ: भाजपा के पूर्व विधायक के ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ वाले बयान की हर तरफ निंदा हो रही है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी बयान की निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। मायावती ने इस बयान को संकीर्ण और घृणित बताया है।
डोमरियागंज के पूर्व विधायक ने दिया था बयान
बताते चलें कि सिद्धार्थनगर के डोमरियागंज सीट से पूर्व बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 16 अक्टूबर को विवादित बयान दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्षेत्र की दो हिंदू लड़कियों को भगा ले जाने से जुड़ा मामला
दरअसल, पूर्व विधायक ने यह बयान क्षेत्र की दो हिंदू लड़कियों को दूसरे समुदाय के लड़कों के बहला-फुसलाकर भगा ले जाने पर दिया था। यह बयान काफी चर्चा में है। लोग इसकी निंदा भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बसपा सुप्रीमो ने ‘एक्स’ हैंडल (X) पर लिखी यह बात..
बसपा सुप्रीमो ने ‘एक्स’ हैंडल (X) पर लिखा है कि ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’, के ताजा संकीर्ण व घृणित बयान के साथ यूपी और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और न जाने क्या-क्या नफरती नाम देकर साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, वैमनस्य, अशांति, अराजकता फैलाई जा रही है।’ मायावती ने बयान देने वाले पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। लिखा है कि शरारती तत्वों का यह विषैला, हिंसात्मक खेल अति निंदनीय है।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी बोले-सिख गुरुओं का सनातन परंपरा में योगदान अविस्मरणीय
सीएम योगी बोले-सिख गुरुओं का सनातन परंपरा में योगदान अविस्मरणीय
BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..
लखनऊ में बसपा की रैली: मायावती का सपा और कांग्रेस पर हमला-भाजपा की तारीफ
बांदा में मंत्री संजय निषाद ने मायावती की तारीफ में पढ़ें कसीदे..बसपा की रैली को बताया रैला
यूपी: अभी कुछ दिन बारिश का बना रहेगा मौसम-दिन का पारा और लुढ़केगा
UPPolitics : मायावती के भतीजे को Y प्लस सुरक्षा, लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का फैसला
