Wednesday, November 5सही समय पर सच्ची खबर...

दर्दनाक: बांदा में 4 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला-डीजे के शोर में दब गई चीख-पुकार

Painful: 4year old child was mauled to death by dogs attack in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक बेहद दुखद-दर्दनाक घटना सामने आई है। दुकान से बिस्कुट लेकर लौट रहे 4 साल के मासूम को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला। पास में बज रहे डीजे की आवाज के कारण लोग बच्चे के चीखने-चिल्लाने के आवाज नहीं सुन पाए। काफी देर बाद एक महिला ने जब देखा तो पत्थर माकर कुत्तों को भगाया। परिजनों के पहुंचने से पहले ही बच्चा दम तोड़ चुका था।

4 बहनों का इकलौता भाई था मासूम

जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना क्षेत्र के पतरहा गांव के पंकज कुशवाहा का बेटा 4 साल का कृष्णकांत उर्फ कृष्णा बुधवार सुबह घर के पास बिस्कुट लेने गया था। बताते हैं कि लौटते समय रास्ते में अकेला पाकर आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया। बाद में घसीटकर उसे पास में सुनसान जगह पर ले गए।

डीजे के शोर में दबी चीख-पुकार

कुछ देर बाद पड़ोसी महिला ने देखा तो पत्थर मारकर कुत्तों को भगाया। परिजनों ने पहुंचकर देखा, तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं घटना के समय ही गांव में डीजे के साथ कांवड़ यात्रा आई थी। इस कारण बच्चे के चीखने-चिल्लाने की आवाज कोई सुन नहीं पाया। मृतक चार बहनों में इकलौता भाई था।

ये भी पढ़ें: अजीबो-गरीबः बिजनौर में इंसान नहीं बल्कि कुत्तों की वजह से लगी धारा-144

अजीबो-गरीबः बिजनौर में इंसान नहीं बल्कि कुत्तों की वजह से लगी धारा-144

हैवानियत: बांदा में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पकड़ा गया दरिंदा

झांसी-मुरादाबाद: दारोगा ने महिला सिपाही से दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप-मुकदमा

महाकुंभ2025: वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया अब छोड़ेंगी कुंभ

गालीबाज लड़कियां: महक-परी गिरफ्तार-अश्लील इशारे-गंदी गालियां, 4 लाख फालोवर्स और 25 हजार कमाई

‘वन नाइड स्टैंड से शुरू हुई मेरी Love Story’- 49 साल की हुईं Actress कश्मीरा शाह बिंदास बोलीं..