Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: सड़क हादसों में दो लोगों की मौत-परिवारों में कोहराम

Two people died in separate road accidents in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों का पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव के कल्लू सिंह के बेटे कमल (32) बिसंडा गए थे।

बिसंडा और अतर्रा क्षेत्र में हुए हादसे

वहां से लौटते समय रात में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। मृतक के चाचा गंगादीन का कहना है कि वह किसानी करते थे। उनके दो पुत्र हैं। घटना से परिजन बेहद दुखी हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा-हमीरपुर: नाना के घर छात्र की डूबकर मौत, परिवार में कोहराम

एक अन्य हादसे में कुषमा गांव के बृललाल (60) रविवार रात किसी काम से अतर्रा जा रहे थे। पीछे से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल हालत में उन्हें जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: यूपी में भारी बारिश का इन जिलों के लिए अलर्ट, मौसम का अपडेट पढ़ें..

बांदा-हमीरपुर: नाना के घर छात्र की डूबकर मौत, परिवार में कोहराम