समरनीति न्यूज, बांदा: अंतरराष्ट्रीय नशा निरोध दिवस के मौके पर बजरंग कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने लोगों के इसके नुकसान के प्रति जागरूक किया। इन कैडेट्स ने शहर के बाबू लाल चौराहे पर नुक्कड़-नाटक के जरिए लोगों को नशे से दूर रहने की सीख दी। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
नशे से होने वाली बुराइयां भी बताईं
इससे पहले प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडेय ने विद्यालय से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कैडेट सत्यम सोनी,
ये भी पढ़ें: बांदा: सपाइयों ने आरक्षण लागू करने वाले साहू जी महाराज की मनाईं जयंती
गोविंद द्विवेदी, श्यामजी यादव, अरमान खान, श्रीराम, दीपेंद्र सिंह, ओम आदि ने नुक्कड़ नाटक किया। लोगों को नशे से होने वाली बुलाइयां भी बताईं। एनसीसी बटालियन फतेहपुर के वरिष्ठ सहायक रामबहोरी, पूर्व चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद, लेफ्टिनेंट राम प्रसाद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Banda: एबीवीपी की ‘आपातकालीन संघर्ष गाथा’ संगोष्ठी में बुद्धिजीवियों ने रखे विचार
Banda: पुष्पा की मौत से परिवार में कोहराम..छानबीन में जुटी पुलिस