Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा कारागार में योग सप्ताह का शुभारंभ, जेल अधीक्षक ने कहा-बंदियों के लिए योग जरूरी

Yoga week started in Banda divisional jail, prisoners also did yoga

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा मंडल कारागार में आज 15 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने किया। कारागार स्टाॅफ और लगभग 150 बंदियों ने योग किया।

जेल स्टाॅफ के साथ 150 बंदियों ने किया योग

जेल अधीक्षक श्री गौतम ने कहा कि योग सप्ताह के माध्यम से बंदियों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। योग के जरिए बंदियों में सकारात्मक सोच विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्हें अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया जाएगा। आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक राजेश कुमार सिंह ने बंदियों व कारागार स्टाॅफ को योग सिखाया। इस अवसर पर जेलर राजेश मौर्य, डिप्टी जेलर निर्भय सिंह व आलोक त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बुदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा, छात्र की मौत-दोस्त और किशोरी घायल-बाइक डिवाइडर से.. 

ये भी पढ़ें: UP: बांदा में बड़ी घटना, नाबालिग बुआ-भतीजी के शव लटकते मिले, छानबीन में जुटी पुलिस

यूपी में बड़ा हादसा, एंबुलेंस-पिकअप की टक्कर में 5 लोगों की मौत