समरनीति न्यूज, बांदा : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवे चरण में बांदा, हमीरपुर और महोबा में भी चुनाव है। बांदा में आज पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। बांदा मंडी समिति से ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। इसके साथ ही चुनाव प्रचार भी शनिवार शाम को बंद हो गया था। रविवार सुबह से ही पोलिंग पार्टियों को रवाना करना शुरू कर दिया गया।
मंडी समिति से रवाना हुईं पार्टियां
मंडी समिति में कार्मिकों की रवानगी को अधिग्रहीत वाहनों शनिवार शाम खड़ा करा लिया गया था। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए अलग-अलग स्टॉल बने। कार्मिकों के खाने पीने के लिए कैंटीन खोली गई। इसके अलावा इमरर्जेंसी के लिए डाक्टरों की टीम भी मौजूद रही। बताया जाता है कि पोलिंग पार्टी व ईवीएम को सुरक्षा के बीच जीपीएस लगे वाहनों से भेजा गया।
ये भी पढ़ें : सावधान : बांदा प्रशासन ने तेज लू का अलर्ट किया जारी, ऐसे करें बचाव..