Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: युवक ने कनपटी पर तमंचा लगाकर खुद को गोली से उड़ाया, यह वजह..

UP: young man shot himself by placing gun on his temple

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने कनपटी से तमंचा सटाकर खुद को गोली से उड़ा लिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार और आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। देखा कि खून से लतपत सोनू (22) का शव पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कमासिन क्षेत्र के लौहाई की घटना

जानकारी के अनुसार कमासिन थाना क्षेत्र के लौहाई गांव के मजरा अंदौरा गांव के रहने वाले शिवदत्त चतुर्वेदी के बेटे सोनू (22) ने तमंचे से खुद कनपटी पर गोली मार ली। गोली चलने की आवाज से परिवार के लोगों को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बड़े भाई ने कहा, नशेबाजी में दी जान

मृतक के बड़े भाई बुद्वा चतुर्वेदी का कहना है कि वे लोग तीन भाई थे। उनके अलावा मझला भाई शिवशंकर और छोटा सोनू था। सभी भाइयों में जमीन का बंटवारा हो चुका था। फिर सभी

जिम्मेदार कौन? बांदा में ओवरलोड ट्रक ने बाइक को रौंदा, भतीजे-ताई की मौके पर मौत, भाभी गंभीर

अलग-अलग रहने लगे। उन्होंने बताया कि सोनू शराब के नशे का लती था। अपने हिस्से की जमीन उसने नशेबाजी में बेचकर उड़ा दी। कहा कि अब उसके पास शराब के लिए रूपए नहीं रहते थे। अपना मोबाइल तक

नशेबाजी में बेच चुका था। शराब के लिए पैसे को लेकर परेशान रहता था। इसी के चलते नशे में उसने तमंचे से खुद को गोली मार ली है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: UP: सुहागरात में दुल्हन ने मांगी बीयर और गांजा! दूल्हे के होश उड़े