समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। महिला अधिकारी के यौन शोषण के आरोप में राज्य कर विभाग मथुरा में तैनात डिप्टी कमिश्नर (उपायुक्त) कमलेश पांडेय समेत 7 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शेष 6 सदस्य आंतरिक परिवाद समिति (विशाखा) के मेंबर हैं। इन सभी पर आरोप है कि इन लोगों ने आरोपी डिप्टी कमिश्नर को बचाने का प्रयास किया। मंगलवार देर शाम संयुक्त सचिव रघुबीर प्रसाद ने सभी के निलंबन के आदेश जारी किए हैं।
निष्पक्षता की बजाय आरोपी को बचाने में जुट गई खुद जांच टीम-सभी सस्पेंड
जानकारी के अनुसार, कमलेश पांडेय राज्य कर विभाग मथुरा खंड-1 में तैनात हैं। उनपर एक अधीनस्थ महिला अधिकारी ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। महिला अधिकारी के आरोप हैं कि कई मौकों पर उन्होंने अनैतिक रूप से यौन शोषण किया। मामले की शिकायत के बाद जांच हुई।
शासन ने अब मामले में विशेष सचिव को नामित किया नया जांच अधिकारी
इसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही मिले। इसके बाद शासन ने आरोपी पांडे को निलंबित कर संयुक्त आयुक्त बांदा कार्यालय से संबंध कर दिया।
ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत-चार अस्पताल में.. सीएम योगी ने जताया शोक
इसके बाद आरोपों की जांच आंतरिक परिवाद समिति (विशाखा) को दी गई। 6 सदस्यीय समिति पर आरोप लगे कि जांच के नाम पर पूरी तरह से आरोपी अधिकारी को बचाने में जुट गई।
इन लोगों पर गिरी निलंबन की गाज, मथुरा से संबंधित है पूरा मामला
शासन ने मामले को गंभीरता से लिया। बड़ी कार्रवाई करते हुए समिति की सदस्य कोमल छाबड़ा, सहायक आयुक्त मथुरा, प्रतिभा उपायुक्त, विशेष शाखा, पूजा गौतम सहायक आयुक्त राज्य कर, संजीव कुमार उपायुक्त राज्यकर, सुनीता देवी राज्य कर अधिकारी और वीरेंद्र कुमार उपायुक्त को सस्पेंड कर दिया गया। अब पूरे मामले की जांच राज्य कर विभाग में विशेष सचिव कृतिका ज्योत्सना को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन-मेरठ के बागपत में हुआ था जन्म
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन-मेरठ के बागपत में हुआ था जन्म
CRIB Blood Group: भारत में महिला के शरीर में मिला दुनिया का नया अनोखा ब्लड ग्रुप
Axiom 4: अंतरिक्ष के लिए लखनऊ के शुभांशु समेत 4 यात्रियों ने भरी उड़ान..भावुक हुए माता-पिता
महाकुंभ: सन्यासी बनीं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी, किन्नर अखाड़े में बनेंगी महामंडलेश्वर
हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन गिरफ्तार, कई माॅडल रेस्क्यू
Shocking Viral Video: गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस में आग-धमाका, देखिए ड्राइवर ने क्या किया..