Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी के मंत्री रामकेश निषाद की मतदाताओं से अपील, 5वें चरण में बढ़-चढ़कर करें मतदान

UP minister Ramkesh Nishad appealed for voting

मनोज सिंह शुमाली, बांदा : जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के लिए कल मतदान हैं। बुंदेलखंड की बांदा और हमीरपुर, जालौन आदि सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। राज्यमंत्री ने कहा कि उनकी सभी मतदाताओ से अपील है कि सारे काम छोड़ कर सबसे पहले वोट दें।

लोगों से की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील

कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यह लोकतंत्र का महापर्व है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाना हम सभी का कर्तव्य है। मंत्री श्री निषाद ने अपनी विधानसभा क्षेत्र तिंदवारी के मतदाताओं से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। साथ ही कहा कि पांचवें चरण में अधिक मतदान का रिकार्ड बनाएं।

ये भी पढ़ें : यूपी में इन 14 सीटों पर कल मतदान, राजनाथ-राहुल और स्मृति की प्रतिष्ठा दांव पर