समरनीति न्यूज, लखनऊ : गोरखपुर से बीजेपी विधायक एवं अभिनेता रवि किशन पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। यह मुकदमा सांसद की पत्नी प्रीति शुक्ला की ओर से कराया गया है। राजधानी लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सांसद की पत्नी प्रीति ने उक्त महिला व अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। इसके बाद आरोप लगाने वाली महिला अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर, उसके पति, बेटी और बेटे के अलावा सपा नेता विवेक पांडे के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
महिला ने सांसद को बताया था 25 साल की बेटी का पिता
बताते चलें कि बीते राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता कर मुंबई में रहने वाली अपर्णा सोनी ने आरोप लगाया था कि उसकी 25 साल की बेटी सालशनोवा सोनी के पिता बीजेपी सांसद रविशंकर है।
संबंधित खबर पढ़ें : बीजेपी सांसद पर महिला के गंभीर आरोप, कहा-‘मेरी बेटी के पिता हैं रविकिशन-छिपकर की शादी’
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इन आरोपों से गोरखपुर की राजनीतिक में भूचाल आ गया था। महिला ने बेटी और खुद को हक देने की मांग की थी। इसी बीच सांसद की पत्नी ने लखनऊ हजरतगंज में रिपोर्ट लिखाई है।
सपा नेता और एक यूट्यूब पत्रकार पर भी आरोप
इसमें महिला और उसके परिवार के साथ-साथ सपा नेता और यूट्यूब चैनल के पत्रकार खुर्शीद खान राजू पर भी आरोप लगाए गए हैं। सांसद की पत्नी के आरोप हैं कि महिला ने अंडरवर्ल्ड की धमकी देते हुए 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। कहा था कि अगर 20 करोड़ रुपए नहीं दिए तो उनके पति के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य आरोप लगा देगी। लखनऊ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बीजेपी सांसद पर महिला के गंभीर आरोप, कहा-‘मेरी बेटी के पिता हैं रविकिशन-छिपकर की शादी’