Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी की बड़ी खबर : बीजेपी सांसद ब्रजभूषण के बेटे के काफिले ने 3 को रौंदा, दो की मौके पर मौत और..

Braj Bhushan's son's convoy trampled 3, two died

समरनीति न्यूज, लखनऊ : गोंडा में आज भाजपा के कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र और बीजेपी उम्मीदवार करणभूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने तीन लोगों को रौंद दिया। इससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। यह हादसा करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर छतईपुरवा स्थित बैकुंठ डिग्री कालेज के पास बुधवार को हुआ है।

घायल महिला मेडिकल कालेज रेफर

हादसे के बाद एस्कॉर्ट में चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी छोड़कर उसमें सवार लोग मौके से भाग गए। जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने जमकर हंगामा किया।

ये भी पढ़ें : UP : जयमाल पर दूल्हे ने जबरन दुल्हन को किया KISS, फिर दोनों पक्षों में चलीं लाठियां और..

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर लवकुश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं कि वह नवाबगंज के सिरसा खैरगाढ़ा का है। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।

पुलिस ने चालक को पकड़ा, रिपोर्ट दर्ज

मृतकों की पहचान निंदूरा निवासी रेहान खान (21) और शहजाद खान (20) के रूप में हुई है। वहीं घायल महिला छतईपुरवा निवासी सीता देवी (60) हैं। पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे की तहरीर मृतक रेहान खान की मां चंदा बेगम ने दी है। उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें : UP : महिला इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, निठारी कांड में हुई थी बर्खास्त