समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में अलग-अलग सड़क हादसों में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक को कानपुर में भर्ती कराया गया है। दो अन्य का बांदा में इलाज चल रहा है। कुल तीन लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर गांव के रामपाल (19) पुत्र शिवशंकर अपने साथी विमल विश्वकर्मा (21) के साथ चिल्ला में एक शादी में शामिल होने गए थे।
देहात कोतवाली क्षेत्र में हुआ एक हादसा
बताते हैं कि आज मंगलवार शाम दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। देहात कोतवाली के पास सामने से आ रही आटो से टक्कर हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची
बांदा Sports स्टेडियम की ट्रेनिज टीम ने 9 विकेट से जीता टूर्नामेंट, विजेता टीम पुरस्कृत
पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। एक अन्य हादसे में हमीरपुर जिले के भौरा गांव के राजेंद्र (34) आज दोपहर भरूआ सुमेरपुर से बाइक से गांव जा रहे थे।
पुलिस ने पहुंचाया घायलों को अस्पताल
सिकहुला और ईसूली गांव के बीच बुलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह चिल्ला हाइवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के गुहेर गांव के पास लगभग एक सप्ताह पहले हुए दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति ने कानपुर में दम तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के वीरेंद्र (32) पुत्र बाबूलाल
दो लोग हुए थे कानपुर के लिए रेफर
लगभग 1 सप्ताह पहले अलीगंज निवासी अपने साथी ठेकेदार नसीर खान (40) ओमप्रकाश (30) के साथ बाइक से जा रहे थे। बताते हैं कि बरसड़ा मोड़ के पास सामने से आ रही बुलेरो ने बाइक में टक्कर
मार दी थी। मेडिकल कालेज से वीरेंद्र और नसीर को कानपुर रेफर कर दिया गया था। आज मंगलवार को वीरेंद्र ने दम तोड़ दिया। मृतक के चचेरे भाई सूरजबंशी का कहना है कि वह 4 भाइयों बड़े थे। मृतक अपने पीछे पत्नी ललिता के अलावा एक एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें: बांदा शहर: अलीगंज के युवक की नवाबटैंक के पास हादसे में मौत, साथी कानपुर रेफर