Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking: बांदा में दर्दनाक हादसे-महिला समेत दो लोगों की मौत से कोहराम

Tragic accident in Banda-two people including woman died

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में अलग-अलग दर्दनाक हादसे होने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार, अतर्रा के गोपालनगर के सुरेश प्रसाद (38) की रात में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया।

वाहन चालक मौके से भाग निकला

बताते हैं कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। मृतक के चचेरे भाई लवकुश का कहना है कि मृतक चालक थे। अपने पीछे पत्नी के अलावा 3 बेटे छोड़ गए हैं।

बाइक से गिरकर वृद्धा की गई जान

उधर, एक अन्य हादसे में देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव की वृद्धा रामरती (70) इलाज के लिए जिला अस्पताल आई थीं। वहां से बाइक से युवक के साथ बाइक से लौट रहीं थीं। मवई के पास अचानक गिर गईं। सिर की गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Lucknow: मुख्यमंत्री योगी ने तिरंगा यात्रा का किया शुभारंभ-दोनों डिप्टी सीएम के साथ सेल्फी भी..

बांदा में कांग्रेसियों ने उठाया बड़ा मुद्दा-एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं-दम तोड़ रहीं स्वास्थ्य सेवाएं

बांदा में विशाल तिरंगा यात्रा-अधिकारियों ने किया नेतृत्व-स्कूली बच्चों ने लगाए देशभक्ति के नारे

बांदा स्टेशन पर पति-पत्नी समेत चार तस्कर गिरफ्तार-लाखों का गांजा बरामद..

10वीं की छात्रा समेत दो को सांप ने काटा-दोनों की मौत

बांदा में कांग्रेसियों ने पंडित गोपीनाथ दनादन की पुण्यतिथि मनाई

बांदा: ऑटो-बाइक में टक्कर-एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर