Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: हजारों एकड़़ फसल

बांदा में बाढ़ःकानपुर हाइवे पर यमुना की जलधारा, दर्जनों गांवों में पानी, हजारों एकड़ फसल चौपट

बांदा में बाढ़ःकानपुर हाइवे पर यमुना की जलधारा, दर्जनों गांवों में पानी, हजारों एकड़ फसल चौपट

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः बांदा में यमुना और केन और बेतवा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ से दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है। कई दर्जन घर में भी पानी पहुंच चुका है। वहीं फसलें भी चौपट हो गई हैं। बांदा से कानपुर जाने वाले मार्ग (बाया चिल्ला) पर पानी चल रहा है और इस वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। तिंदवारी होकर निकल रहे ज्यादातर वाहन ऐसे में ज्यादातर भारी वाहनों को तिंदवारी के रास्ते फतेहपुर होकर निकाला जा रहा है बताते हैं कि चिल्ला पुल के आगे संगम ढाबे के पास पानी भरा है। ऐसे में भारी वाहनों को तिंदवारी वाले रास्ते से फतेहपुर होकर निकाला जा रहा है। बांदा-फतेहपुर बार्डर पर स्थित ललौली के पास हाइवे पर यमुना का पानी चल रहा है। पैलानी तहसील के नादादेव गांव के निचले हिस्से में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। वहां दर्जनों गांव इसकी चपेट में आ चुके हैं। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र क...