
Banda : लगभग 35 साल की अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक 35 साल की महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। महिला का शव नहर किनारे झाड़ियों में फंसा मिला है। आसपास के लोगों को आशंका है कि महिला की हत्या
करके शव को फेंका गया है। पुलिस का कहना है कि शव करीब 8 से 10 दिन पुराना है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिसंडा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों के जरिए शव की पहचान कराने का प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : बांदा में उम्रकैद की सजा काटकर लौटे व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या
https://samarneetinews.com/stick-on-thsak-challans-of-those-who-drive-on-vehicles-with-brahmin-rajput-gurjar-written-on-them/...