
बांदा में मासूम ने पिता को बचाने को लगाई जान की बाजी, मगर अफसोस..
समरनीति न्यूज, बांदा : एक 8 साल के मासूम बच्चे ने अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। तबतक कोशिश करता रहा, जबतक खुद भी झुलस नहीं गया। बाद में पिता की जान तो नहीं बच सकी, लेकिन मासूम किसी तरह बच गया। हालांकि, वह भी करंट से झुलस गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बबेरू के मुरवल गांव की घटना
जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव के जगदीश (45) घर में पंखा चलाकर उसे सीधा करने का प्रयास कर रहे थे। बताते हैं कि पंखे में करंट आ रहा था। करंट की चपेट में आकर जगदीश पंखे से ही चिपके रह गए। कुछ देर बाद वहां पहुंचे 8 साल के मासूम विष्णु ने जब पिता को करंट से चिपका देखा तो उन्हें बचाने की कोशिश की।
https://samarneetinews.com/banda-saying-we-are-police-miscreants-ranaway-with-gold-ring-and-chain-from-retired-sell-tax-officer/
उसे भी करंट लगा औ...