सीतापुर जिला अस्पताल में युवक ने लगाई फांसी, स्वास्थ कर्मियों में हड़कंप
समरनीति न्यूज, सीतापुरः आज सोमवार को सीतापुर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के पीछे एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताते हैं कि उक्त युवक 4-5 साल से जिला अस्पताल में ही रहता था। युवक का नाम सचिन अवस्थी है जो जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के चंदनपारा गांव का रहने वाला था। बताते हैं कि सचिव लगभग 4 साल पहले बिजली के करंट से झुलस गया था। इसके बाद से उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
उसकी कुछ हरकतों की विजह से घर वाले भी उससे धीरे-धीरे दूर होते चले गए। वह अस्पताल में ही इधर-उधर घूमा करता था। डॉ. अजय कुमार शुक्ला का कहना है कि सचिन को एक बार घर भेजा गया था, लेकिन फिर लौटकर आ गया था। उधर, सीएमएस डा. अनिल अग्रवाल का कहना है कि युवक वर्तमान में जिला अस्पताल में भर्ती नहीं था, लेकिन यहीं घूमता रहता था। मामले में शहर कोतवाल अंबर सिंह का कहना है कि शव क...









