
झांसी: स्कूल में कबड्डी खेलते-खेलते बच्चे की अचानक गिरकर मौत
समरनीति न्यूज, कानपुर: झांसी के स्कूल में एक बच्चे की स्कूल में कबड्डी खेलते समय अचानक गिर गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई घटना झांसी के समथर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज शनिवार दोपहर लगभग 12.30 बजे की बताई जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्कूल के बच्चे भी घटना से स्तब्ध हैं।
कक्षा-8 में पढ़ता था छात्र अरुण
जानकारी के अनुसार, खेलते समय कक्षा-8 में पढ़ने वाले छात्र अरुण (14) पुत्र राजेश गिरकर बेहोश गया। इसके बाद बच्चे की सांसें थम गईं। छात्र की बुआ रजनी का कहना है कि उनके भाई राजेश का बेटा अरुण उच्च प्राथमिक विद्यालय में कबड्डी खेल रहा था। इसी बीच अचानक से गिरकर बेहोश हो गया।
घटना से स्कूल में मचा हड़कंप
स्कूल स्टाॅफ ने बच्चे को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। स्कूल के प्राचार...