
Weather : कानपुर-बुंदेलखंड को गर्मी से राहत जल्द, पढ़ें! कहां-कहां होगी बारिश..
समरनीति न्यूज, कानपुर : तपती गर्मी (Heat) से बेहाल उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग से एक अच्छी खबर आ रही है। कानपुर और बुंदेलखंड को गर्मी से जल्द ही राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के भीतर मौसम तेजी से बदलेगा। इसका असर यह होगा कि बुधवार से कहीं आंधी तो कहीं बूंदाबांदी शुरू हो जाएगी।
दिन-रात की गर्मी में धीरे-धीरे आएगी कमी
अब यह सिलसिला लगातार चलेगा। इसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी दिखेगा। कानपुर सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय का कहना है कि दिन और रात की तपिश में अब धीरे-धीरे कमी आने की पूरी संभावना है।
कानपुर समेत इन जिलों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं से लखनऊ से लेकर बाराबंकी, गोरखपुर, सुल्तानपुर और जौनपुर के साथ-साथ वाराणसी के मौसम में नमी आएगी। वहीं अरब भूमध्य सागर से उठने वाली नम हवाएं बुं...