Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Young man working at Baba Talab in Banda dies in accident

बांदा के बाबा तालाब में काम करने वाले युवक की हादसे में मौत 

बांदा के बाबा तालाब में काम करने वाले युवक की हादसे में मौत 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बाबा तालाब में स्थित गैरेज में काम करने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा बहोरवापुरवा के पास हुआ। बताते हैं कि अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। काम करके घर लौट रहे थे प्रदीप पुलिस ने घायल गिरवां थाना क्षेत्र के जमरेही गांव के प्रदीप प्रजापति (28) को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना उस समय हुई जब वह घर लौट रहे थे। मृतक के साले कृष्णा प्रजापति का कहना है कि परिवार में पत्नी और एक बेटी है। ये भी पढ़ें: बांदा-चित्रकूट: करवा चौथ के दिन कानून गो का हार्ट अटैक से निधन-परिवार में कोहराम  https://samarneetinews.com/banda-chitrakoot-kanoongo-dies-of-heartattack-on-karwachauth/ https://samarneetinews.com/man-drowns-in-pond-in-bandas-mawai-village/ https://samar...