
सास ने कही ऐसी बात जिसे बर्दाश्त न कर सकी बहू और फिर घर में हो गई यह अनहोनी
समरनीति न्यूज, बांदाः सास-बहू के रिश्तों में छोटी-छोटी बातें भी परिवार को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर देती हैं। ऐसी अनहोनी हो जाती है कि जिसकी उम्मीद भी किसी को नहीं होती है। ऐसा ही एक वाक्या बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में हुआ। वहां ग्राम गुलौली निवासी एक 21 साल की विवाहिता ने सास की बात से आहत होकर घातक कदम उठा लिया।
मायका जाना चाहती थी बहू
बताते हैं कि गांव का विवेकानंद त्रिपाठी बाहर रहकर नौकरी करता है। वह इस वक्त घर पर नहीं था। घर में सास और बहू थीं। इस दौरान किसी वजह से बहू को मायके जाना था। वह जरूरी काम से जाना चाहती थी लेकिन सास ने यह कहते हुए उसे मना कर दिया कि पहले पति को आ जाने दो। पति के आने के बाद ही जाना।
ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड के श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, बांदा-कानपुर-इलाहाबाद के यात्रियों को होगी सुविधा
सास की जिद्द के आगे बहू क...