Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Two killed and three injured including woman in road accident in Banda

बांदा-चित्रकूट: रातभर बेहोश पड़े रहे चाचा-भतीजे..हादसे में दो की मौत-महिला समेत तीन घायल

बांदा-चित्रकूट: रातभर बेहोश पड़े रहे चाचा-भतीजे..हादसे में दो की मौत-महिला समेत तीन घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। महिला समेत 3 घायल हो गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, बिसंडा क्षेत्र के अलिहा गांव के गब्बर सिंह अपने भतीज रजनीश (25) और पड़ोसी के साथ चित्रकूट दर्शन को गए थे। वहां से तीनों रात में बाइक से लौट रहे थे। चित्रकूट से दर्शन करके लौट रहे थे चाचा-भतीजा और साथी बताते हैं कि रास्ते में बिलगांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इसके बाद सड़क किनारे खंती में जा गिरी। तीनों बेहोश हो गए। रातभर बेहोशी की हालत में पड़े रहे। सुबह गब्बर और दूसरे व्यक्ति को होश आया। तबतक रजनीश की सांसें थम चुकी थीं। तीन महीने पहले हो गई थी पिता की भी मौत, अब बेटे की.. किसी तरह राहगीरों की माध्यम से दोनों ने पुलिस को जानकारी दी। मृतक के चाचा का कहना है कि मृतक युवक दो भाइयों में...