Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Training of polling personnel in Banda

प्रशिक्षण : बांदा में मतदान कर्मियों को काउंटिंग से जुड़ीं ये खास बातें बताईं..

प्रशिक्षण : बांदा में मतदान कर्मियों को काउंटिंग से जुड़ीं ये खास बातें बताईं..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा सीट पर लोकसभा 2024 का चुनाव 5वें चरण में संपन्न हो चुका है। अब यहां मतगणना यानी काउंटिंग की तैयारी चल रही है। इसके लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। आज पं जवाहर लाल नेहरू कालेज में 90 मतगणना पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। बताते हैं कि इनमें कुल 360 मतदान कर्मी शामिल हुए। ट्रेंनिंग में बताईं ये बातें मतदान कर्मियों को बताया गया कि कंट्रोल यूनिट की सभी सील को तोड़ने से पहले मतगणना अभिकर्ताओं को जरूर दिखाएं। इसके बाद टोटल का बटन दबाकर मशीन के टोटल को मतपत्र लेखा 17-C से मिलान करें। स्वयं संतुष्ट होने के बाद अभिकर्ताओं को भी पूरा डिटेल्स दिलाएं। फिर रिजल्ट सेक्शन में जाकर रिजल्ट का बटन दबाएं और उम्मीदवार वार परिणाम 17-C-2 पर नोट करें। https://samarneetinews.com/more-than-57-voting-in-banda-till-5-pm/ यह भी बताया गया कि काउंटिंग के दौरान लैप...