Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: the greed of land

सीतापुर में 3 बीघा जमीन के लालच में दरिंदा बन बैठा पति, पत्नी की नृशंस हत्या करके भागा

सीतापुर में 3 बीघा जमीन के लालच में दरिंदा बन बैठा पति, पत्नी की नृशंस हत्या करके भागा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, सीतापुर
समरनीति न्यूज, सीतापुरः जमीन और दौलत के लालच में इंसान किस हद तक गिर जाता है, इसका एक जीता-जागता उदाहरण सीतापुर जिले के पिसांवा थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां एक शराबी किस्म के व्यक्ति ने नशे में धुत्त होकर पत्नी की नृशंस हत्या कर दी और फरार हो गया। बताया जाता है कि पिसावां के पकरिया गांव के रहने वाले बाबा मैठू की बेटी सोमवती (35) की शादी लगभग 15 साल पहले हरदोई के लोनार क्षेत्र के मुजाद गांव के राम निवास से हुई थी। नशेबाजी में बेच चुका था अपनी जमीन  मैठू बाबाके कोई औलाद न होने की वजह से उन्होंने अपनी 12 बीघा जमीन में से 6 बीघा में 3-3 बीघा अपने दामाद और बेटी के नाम कर दी। इसके बाद से दामाद पत्नी के साथ 15 साल से ससुराल में ही रहने लगा। बताते हैं कि अपने हिस्से की 3 बीघा जमीन रामनिवास दारूबाजी में बेच दी। उसका पैसा भी खर्च कर दिया। अब पत्नी के हिस्से वाली 3 बीघा जमीन को लेकर आए ...