
बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में शोहदों से महिला खिलाड़ी हुईं परेशान-पुलिस से शिकायत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के स्पोर्ट्स स्डेटियम में शोहदों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण इनकी स्टेडियम में संख्या बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं अब महिला खिलाड़ियों को घूरना, उनके वीडियो बनाना और फोटो खींचने की शिकायतें भी सामने आने लगी हैं। कबड्डी सीखने आने वाली महिला खिलाड़ी काफी परेशान हैं। कुछ महिला खिलाड़ियों ने लिखित शिकायत की है।
महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने कहा, कभी फोटो खींचते-कभी बनाते वीडियो
कबड्डी की महिला खिलाड़ियों की शिकायत सिविल लाइन पुलिस चौकी तक पहुंची है। मगर पुलिस शायद इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। यही वजह है कि गुरुवार को दो कांस्टेबल खिलाड़ियों से पूछताछ कर वापस लौट गए। पुलिस ने अबतक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। इससे शोहदों का दुस्साहस और बढ़ेगा।
एक शोहदे का नाम भी आया सामने, मगर अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं
बताते है...