Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Suspicious Situation

यूपी की 14 सीटों पर कुल मतदान 57.98%, बाराबंकी में सबसे ज्यादा

यूपी की 14 सीटों पर कुल मतदान 57.98%, बाराबंकी में सबसे ज्यादा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी की सभी 14 लोकसभा सीटों पर आज पांचवें चरण का मतदान हुआ। इन सीटों पर शाम 6 बजे तक कुल 57.98% वोटिंग हुई। बाराबंकी में सबसे ज्यादा 66.89% तथा गोंडा में सबसे कम 50.88% वोट डाले गए। लखनऊ में भी घरों से कम निकले लोग वहीं राजधानी लखनऊ में 52.23% मतदान रहा। लखनऊ से सटे मोहनलालगंज में 62.72%, रायबरेली में 58.04%, अमेठी में 54.40%, जालौन में 56.15% मतदान हुआ। बांदा में 59.68% व हमीरपुर में 60.56% इसी तरह झांसी में 63.70%, हमीरपुर में 60.56%, बांदा में 59.68%, फतेहपुर में 57.5%, कौशांबी में 52.79% मतदान हुआ। वहीं फैजाबाद में 59.10%, कैसरगंज में 55.68% और गोंडा में 51.64% वोट डाले गए। वहीं लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 52.45% वोट पड़े हैं। ये भी पढ़ें : Banda Election 2024 : सुबह 11 बजे तक 29% वोटिंग, वहीं जिले में इतने प्रतिशत पड़े वोट.. https://...
बांदा में बेटियों संग सो रही मां मृत मिलीं, छानबीन में जुटी पुलिस

बांदा में बेटियों संग सो रही मां मृत मिलीं, छानबीन में जुटी पुलिस

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : दो बेटियों के साथ कमरे में सो रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव चारपाई के नीचे पड़ा मिला। बेटियों के रोने की आवाज सुनकर परिवार के बाकी लोग कमरे के बाहर तक पहुंचे तो सभी के पैरों तले जैसे जमीन खिसक गई। बाद में दरवाजा तोड़कर भीतर पहुंचे। मृतका के देवर का कहना है कि महिला की मौत जहरीले कीड़े के काटने से हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है। बेटियों के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन बताया जाता है कि मर्का थाना क्षेत्र के अरमार गांव निवासी रेखा (28) के पति सुखलाल मुंबई में रहकर काम करते हैं। वह खुटला मोहल्ले में रहती हैं। ये भी पढ़ें : बांदा में दर्दनाक हादसा, महोबा के दो भाइयों की मौत, तीसरे की बारात से लौट रहे थे दोनों सोमवार रात अपनी दो बेटियों अर्चना (8) और शांती (4) के साथ कमरे में सो रही थीं। कमरे का दरवाजा भीतर स...