UP Politics: सपा ने मुस्कान मिश्रा को राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अपनी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा को पद से हटा दिया है। दरअसल, मुस्कान ने अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से मुलाकात की थी। तभी से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही थी। बताते चलें कि राजू दास ने हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व संस्थापक मुलायम सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था।
यह मुलाकात बनी वजह
मुस्कान मिश्रा की मुलाकात को पार्टी के खिलाफ माना गया। इसी के बाद उन्हें पद से हटाया दिया गया है। इस संबंध में महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने आदेश जारी किया है। एक लाइन के आदेश में कहा गया है कि आपको तत्काल प्रभाव से सपा महिला सभा के राष्ट्रीय सचिव पद से मुक्त किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: CM Yogi ने तय की विंध्य-बुंदेलखंड के लिए डेडलाइन-हर घर नल से जल इस दिन से..
ये भी पढ़ें: 80 लाख व...
