
UP: जेलर-डिप्टी जेलर सस्पेंड, संभल हिंसा के आरोपियों की सपा नेताओं से मुलाकात पर..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद के जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में नियम विरुद्ध तरीके से सपा नेताओं की मुलाकात कराने पर की गई है। डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने मुरादाबाद जेल के जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
जेल अधीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश
साथ ही जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए शासन से सिफारिश की है। बताते चलें कि सपा विधायक नवाब जान, चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ कई सपा नेताओं ने संभल हिंसा के
https://samarneetinews.com/akhileshyadav-got-angry-at-preventing-sp-delegation-said-bjp-has-lost/
आरोपियों से मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि पूर्व सांसद, विधायकों के साथ कुछ सपा नेता बगैर पर्ची लगाए मिल...