Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Sonam Raghuvanshi caught from Ghazipur

सोनम बेवफा है! यूपी से इंदौर-मेघायल तक हल्ला-पति की हत्या में सोनम, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार

सोनम बेवफा है! यूपी से इंदौर-मेघायल तक हल्ला-पति की हत्या में सोनम, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: 'सोनम वेबफा है...' यूपी के गाजीपुर से लेकर इंदौर और मेघायल तक हल्ला मचा है। बीते 28 दिनों से इन तीन राज्यों समेत पूरे देश में चर्चा का बिंदु रही इंदौर कपल मिसिंग केस में सोनम रघुवंशी को ही पति का हत्यारा बताया जा रहा है। बताते हैं कि सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश अपने प्रेमी राज कुशवाहा नाम के युवक के साथ मिलकर रची थी। मेघायल में मिली थी पति की लाश और सोनम लापता.. सिर्फ 28 दिन पहले सात फेरे लेकर 20 मई को पति के साथ हनीमून पर शिलांग (मेघालय) चली गई। वहां पति की लाश एक खाई में मिली और सोनम लापता..। इस खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। मेघालय से लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में यही कपल मिसिंग केस सुर्खियों में छाया रहा। तीनों राज्यों की पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी थीं। खासकर मेघायल की पुलिस। 17 दिन बाद इंदौर मिसिंग कपल कह...