Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Signature City

बधाई हो कानपुर ! सिग्नेचर सिटी को मिल गई क्लि्यरेंस

बधाई हो कानपुर ! सिग्नेचर सिटी को मिल गई क्लि्यरेंस

Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति डेस्‍क। विकास नगर स्थित केडीए की सिग्नेचर सिटी में फ्लैट खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से निर्माण कार्य पर लगी रोक जल्द ही हट सकती है। फिलहाल शर्तो के साथ एनवॉयरमेंटल क्लियरेंस जारी किए जाने की सूचना स्टेट एनवॉयरमेंटल इम्पैक्ट असेसमेंट कमेटी की तरफ वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। एनवॉयरमेंटल क्लियरेंस नोट हासिल करने व निर्माण कार्य शुरू करने के लिए केडीए को पहले 1।25 करोड़ रुपए बैंक गारंटी भी जमा करनी होगी। इससे केडीए ऑफिसर्स के चेहरे चमक गए है। हालांकि महीनों से निर्माण कार्य बन्द होने की करोड़ों का नुकसान हो चुका है। 400 के लगभग फ्लैट भी बिक चुके हैं। बिक चुके हैं सैकड़ों फ्लैट  विकास नगर स्थित रोडवेज की जमीन पर केडीए सिग्नेचर सिटी बसा रहा है। 44 हजार स्क्वॉयर मीटर से अधिक एरिया में 1128 टू व थ्री बीएचके फ्लैट बना रहा है। इसमें 400 के करीब केडीए फ्लैट भी ब...