Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Saif Ali Khan

Once again बड़े पर्दे पर अजय देवगन संग बेहद हाट सीन में नजर आएंगी करीना कपूर

Once again बड़े पर्दे पर अजय देवगन संग बेहद हाट सीन में नजर आएंगी करीना कपूर

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍कः 12 साल पहले Bollywood screen पर दो किरदारों ने जमकर तहलका मचाया था। इनमें से एक था लंगड़ा त्‍यागी और दूसरा था ओमकारा। याद आया कुछ। जी हां, यहां बात हो रही है अजय देवगन की। अब अजय देवगन और करीना कपूर का रोमांस ओमकारा के जरिए धूम मचाएगा। सुनने में आया है कि दोनों के जबरदस्त सीन इस movie में हैं। This is the news  यहां याद दिला दें कि पिछले साल अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘ताना जी: द अनसंग वॉरियर’ के बारे में जानकारी दी थी। इसके बारे में जानकर फैंस के बीच एक अजब सा उत्‍साह था। वहीं अब एक बार फिर से ये फिल्‍म सुर्खियों में सुनाई दे रही है। दरअसल मालूम पड़ा है कि इस फिल्म में अजय देवगन तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आने वाले हैं। सैफ़ को किया गया approach  सिर्फ यही नहीं, सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल् ...