Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: postmortum

यूपी से गुजर रही तेलांगना एक्स. में बोरे में मिली युवक की लाश, हड़कंप

यूपी से गुजर रही तेलांगना एक्स. में बोरे में मिली युवक की लाश, हड़कंप

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, भारत, ललितपुर
समरनीति न्यूज, ललितपुरः बुंदेलखंड के ललितपुर स्टेशन पर आज उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां से गुजर रही तेलंगाना एक्स. में बोरे में एक लाश मिली। यह लाश किसी युवक की है और इसे ट्रेन के दो कंपार्टमेंट के बीच में रखा गया था। पुलिस ने जांच के दौरान इसे बरामद किया। निजामुद्दीन से तेलांगना जा रही थी ट्रेन, रूटीन चेकिंग में जीआरपी को शव मिला  बताते हैं कि तेलांगना एक्सप्रेस आज अपने निर्धारित समय पर निजामुद्दीन स्टेशन से तेलांगना जा रही थी। इसी दौरान ललितपुर स्टेशन पर जीआरपी ने रूटीन चेकिंग के दौरान बी-3 और बी-4 कंपार्टमेंट के बीच कपलिंग की छत पर एक बंद बोरा देखा। संदिग्ध हालात में रखा हुआ यह बोरा जीआरपी जवानों ने खोला तो वे दंग रह गए। ये भी पढ़ेंः गंगा-काबेरी एक्स. में डकैतीः लाखों की लूटपाट, विरोध पर यात्रियों पर चाकूओं से हमला, 3 गंभीर शव में एक युवक की लाश रखी हुई थी। मरने की उम्र लगभग 2...