Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: positive information

सात फेरों के बीच कोरोना की इंट्री, दुल्हन क्वारंटाइन-दूल्हा खाली हाथ लौटा

सात फेरों के बीच कोरोना की इंट्री, दुल्हन क्वारंटाइन-दूल्हा खाली हाथ लौटा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, लखनऊ, सेहत, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, डेस्कः वैश्विक महामारी कोरोना का शादी-ब्याह पर भी इसका असर पड़ा है। कुछ घटनाक्रम काफी चौंकाने वाले भी हो रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में अनलाॅक-1 में शादी के सात फेरे ले रहे दूल्हा-दूल्हन को काफी अजीबो-गरीब स्थिति से गुजरना पड़ा। यूपी के बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में सरीला गांव में हो रही एक शादी की खुशियां उस वक्त उड़ गईं, जब दुल्हन के घर पर 'कोविड-19 मिलिए मत, क्वारंटाइन किया घर,' का नोटिस चस्पा हो गया। फिर क्या था, दुल्हन को फेरे लेने के बाद क्वारंटाइन करा दिया गया है। वहीं दूल्हा बिना दुल्हन लिए फिलहाल खाली हाथ लौट गया। लड़की के पिता ने बताया कि एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है। सबकुछ ठीक होने के बाद बेटी की विदाई की जाएगी। इसी पर सभी पंचों ने रजामंदी की है। साथ ही कोरोना संकट में यही जरूरी भी है। सभी रस्में पूरी होने के बाद आई कोरोना की खबर बताया जाता है कि सरिला के क्व...